
fatehpur accident
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले में थरियांव थाना क्षेत्र के उसरैना हईइवे पर तड़के सुबह यात्रियों से भरी बस पलट गई। यात्री किसी तरह इमरजेंसी खिड़की को तोड़कर बाहर निकले। बस नई दिल्ली से बनारस जा रही थी। घटना के बाद सभी यात्री डरे सहमें रहे। मौके पर पहुंची थरियांव पुलिस ने यात्रियों की मदद कर दूसरी बस में बैठाया।
जानकारी के अनुसार, उसरैना हाईवे पर सुबह करीब चार बजकर 30 मिनट पर गोला बस सर्विस में 44 यात्री सवार होकर बनारस जा रहे थे। तभी उसी लेन से एक ट्रक आ गया। ट्रक को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर बस को डिवाइडर की तरफ लाया, लेकिन बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
इससे बस सड़क पर पलट गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। किसी तरह बस की इमरजेंसी विंडो तोडकर सभी यात्री बस के बाहर निकले। सूचना पर थरियांव इंस्पेक्टर प्रवीन सिंह घटना स्थल पर पंहुचे, जहां सभी यात्रियों को एक निर्माणाधीन घर में बैठाया गया। मौके पर पुलिस ने एनएचएआई की एम्बुलेंस भी बुला ली थी।