class="post-template-default single single-post postid-3868 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Shift religious places which are hindrance in road construction PWD Minister Jitin Prasad in varanasi

सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने गुरुवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि सड़क निर्माण के दौरान बीच रास्ते आ रहे धर्मस्थल को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराएं। उन्होंने जल्द से जल्द सड़क निर्माण का काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही चेतावनी दी कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया तो संबंधित अभियंताओं और ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी।

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र में जाकर सड़कों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का निरीक्षण करें। गुणवत्ता में कहीं कोई कमी हो तो अभियंता और ठेकेदार पर कार्रवाई करें। हर महीने के प्रथम सप्ताह में समीक्षा बैठक करें।

रात में सड़क किनारे लगीं सभी लाइटें जलनी चाहिए

उन्होंने कहा कि वाराणसी जनपद प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है। यहां पर जो भी निर्माण कार्य हो, वह गुणवत्तापूर्ण हो। लंबित और अपूर्ण परियोजनाओं को दिसंकर तक पूरा करने की हिदायत दी। कहा कि रात में सड़क किनारे लगीं सभी लाइटें जलनी चाहिए। लाइट न जलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें: शादी के कुछ घंटे बाद ही दुल्हन ने दिया धोखा, सारनाथ थाने में तीन सिपाहियों सहित 10 के खिलाफ मुकदमा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *