class="post-template-default single single-post postid-3852 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Officers get joining letter in Nagar Nikay.

नगर विकास मंत्री एके शर्मा।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

उत्तर प्रदेश सरकार ने अफसरों की तैनाती को लेकर नगर निकायों में नई पहल करते हुए अधिकारियों को उनके मन पसंद निकायों में तैनाती दी है। हाल में ही नवचयनित 97 निकाय अधिकारियों से विकल्प लेकर उन्हें तैनात किया गया है। इन अधिकारियों को तैनाती देने से पहले 45 दिन का आधारभूत प्रशिक्षण भी दिया गया। अब तक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था नहीं थी।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी नवनियुक्त अधिकारियों को नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने तैनाती पत्र दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि निकाय अधिकारियों पर शहरों की रैकिंग में सुधार लाना बड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए सभी अधिकारी इसके लिए पूरी लगन से प्रयास करें।

 

ये भी पढ़ें – लगातार चौथे साल नहीं बढ़ेंगी बिजली दरें, नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों का प्रस्ताव खारिज किया

ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी बोले, नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार दुर्भाग्यपूर्ण व गैर जिम्मेदाराना

स्थानीय निकाय निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री ने नव नियुक्त 24 महिला अधिकारी और 73 पुरुष अधिकारियों को तैनाती पत्र दिया। इनमें 5 सहायक नगर आयुक्त, 81 अधिशासी अधिकारी, 9 राजस्व निरीक्षक और 2 सहायक अभियंता (ट्रैफिक) शामिल हैं। उन्होंने नव नियुक्त अधिकारियों को निकायों में कार्यभार संभालने के बाद अपने-अपने कार्यों से शहरों को श्रेष्ठ बनाने की अपील भी की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें