class="post-template-default single single-post postid-3921 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Agra got three more metro trains from Surat will be able to enjoy journey From December

आगरा मेट्रो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मेट्रो ट्रेन का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। गुजरात के सूरत से तीन और मेट्रो ट्रेनें आगरा पहुंच गई। अब इनकी संख्या पांच हो गई है। एक मेट्रो ट्रेन और आना बाकी है। दिसंबर में ताज पूर्वी से जामा मस्जिद स्टेशन तक ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।

कुछ महीनों का इंतजार 

उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन के पीआरओ पंचानन मिश्रा ने बताया कि मेट्रो ट्रेन में इसी साल दिसंबर से यात्री सफर कर सकेंगे। पहले चरण में आगरा पूर्वी से जामा मस्जिद तक 6 किमी की दूरी में ट्रेनें चलेंगी। इसमें तीन ट्रेनें रूट पर आने और तीन ट्रेनें जाने के लिए रहेंगी। इसके लिए पांच ट्रेनें आ चुकी हैं, अगले महीने एक ट्रेन और आएगी।

ये भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर दिखे बहन के नहाते हुए फोटो: गुस्से में घर पहुंचा भाई, सच्चाई सुनी तो उड़ गए परिवार वालों के होश

एक किमी की सुरंग हुई तैयार 

रूट तैयार करने के लिए कार्य तेजी से चल रहा है। टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) गंगा और यमुना सुरंग बना रही हैं। एक किमी की सुरंग लगभग बनकर तैयार हो गई है। आगरा फोर्ट से ताजमहल मेट्रो स्टेशन की ओर सुरंग बनाने का कार्य शुरू हो गया है। इस पर टीबीएम यमुना खुदाई कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *