
केंद्रीय जेल भैरवगढ़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन में केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में बुधवार सुबह बैरक खुलने के बाद सभी कैदी बाहर निकले और तभी आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की तबीयत बिगड़ गई, जिस पर तत्काल उसे अस्पताल लेकर आए जहां उसकी मौत हो गई।
जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने बताया कि रोज की तरह सुबह छह बजे जेल की बैरकें खुली तो सभी कैदी बाहर निकले। इस दौरान राघवी क्षेत्र में साल 2013 में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा सत्यनारायण पिता बगदीराम उम्र 45 साल बाहर निकला और उसकी एकाएक तबीयत बिगड़ गई, जिस पर उसे तत्काल अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी मौत हो गई।
सूचना के बाद भैरवगढ़ थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। जेल अधीक्षक ने बताया कि सत्यनारायण को साल 2018 में जेल में लाया गया था और वह मानसिक रूप से बीमार था।