class="post-template-default single single-post postid-3836 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


In Ujjain, a young man raped a woman on the pretext of a job

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार

काम दिलाने का लालच देकर कुछ दिन पहले एक युवक ने बस में मिली एक महिला से दोस्ती की और उसका नंबर ले लिया। नंबर मिलने के बाद युवक ने महिला को अपने झांसे में लिया और मिलने के लिए नागदा बुलाया, जहां उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उसे धमकाया कि अगर तुम थाने पहुंची तो यह वीडियो वायरल कर दूंगा, लेकिन महिला ने साहस दिखाकर खाचरोद थाना पहुंचकर प्रकरण दर्ज करवाया है।

खाचरौद थाना पुलिस ने बताया कि खाचरौद के मोमिनपुरा रावतपथ निवासी महिला ने मंगलवार को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए हैं और वह इसे वायरल करने की धमकी दे रहा है। महिला के अनुसार आरोपी से उसकी पहचान बस में हुई थी और उसने काम दिलाने का लालच देकर उससे मोबाइल नंबर ले लिया था।

7 अप्रैल 2023 को आरोपी ने उसे फोन कर बुलाया और कार से नागदा ले गया। नागदा में चाय में नशीला पदार्थ देकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया था। उक्त वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसको मिलने के लिए दबाव बना रहा था। लगातार मिल रही धमकी से परेशान होकर महिला ने थाने पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने धारा 376 में कायमी कर ली है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *