class="post-template-default single single-post postid-3823 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Thieves stole valuables kept in the house along with jewelery in Ujjain

घर में बिखरा पड़ा सामान।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

आगर रोड पर तिरुपति पैराडाइज में रहने वाला परिवार चार दिन पहले भोपाल गया था और उनके मकान पर कोई नहीं था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। मंगलवार शाम को जब परिवार लौटा तो चोरी का पता चला। पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर जाकर जांच की लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला है।

चिमनगंज थाना पुलिस ने क्षेत्र की तिरुपति पैराडाइस कॉलोनी में रहने वाली डॉ. अनामिका राजे पति कपिला अनुराग सिंह अपने परिवार के साथ 19 मई को भोपाल गई थी। उनका घर सूना पड़ा हुआ था। इस बात का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर उनके घर में घुसे और अलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र एवं अंगूठी सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गया।

कल जब डॉ. अनामिका परिवार के साथ लौटी तो घर का दरवाजा खुला मिला और अलमारी में रखे जेवर गायब थे। घटना की सूचना चिमनगंज मंडी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज देख रही है। अभी तक चोरी करने वाले बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *