
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अपनी मोटर साइकिल से श्यामपुर आ रहे हसनपुर तिनोनिया के युवा सरपंच की बाइक को एक ट्रक ने कुचल दिया। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सरपंच को एंबुलेंस से भोपाल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने सरपंच को मृत घोषित कर दिया।
अहमदपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर तिनोनिया के सरपंच रामस्वरूप ठाकुर बुधवार को अपने गांव से श्यामपुर की तरफ छतरी रोड से आ रहे थे। इसी दौरान अहमदपुर थाना क्षेत्र के छतरी खाईखेड़ा मुख्य मार्ग पर छतरी की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल होने पर ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए रामस्वरूप ठाकुर को भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।