class="post-template-default single single-post postid-3792 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Hindu society protested in the love-jihad case in Rajgarh Biaora city

राजगढ़ ब्यावरा शहर पुलिस
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में बुधवार को थाने के सामने नगर का सर्व हिन्दू समाज लव-ज़िहाद के मामले में धर्म विशेष के एक युवक के खिलाफ धरने पर बैठ गया। पूर्व में युवक पर की गई कार्रवाई को अंजाम देने वाले जांच अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई और आरोपी युवक के विरुद्ध लव-जिहाद की धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई।

दरसअल मामला ब्यावरा नगर निवासी और अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दानिश नाम के एक युवक का है। उस पर पूर्व में एक अन्य धर्म की युवती के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए गए थे। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भी भेज दिया गया था।

कुछ दिनों पूर्व आरोपी युवक को न्यायालय ने जमानत दे दी। उक्त आरोपी युवक के ने सोशल मीडिया के माध्यम से कोई सार्वजनिक पोस्ट की, जिसको लेकर युवती के परिजन व हिन्दू समाज के संगठन के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई। बुधवार को आरोपी युवक के विरुद्ध लव-जिहाद की धाराओं में प्रकरण दर्ज करने और उसके मकान को ध्वस्त करने की मांग और पूर्व में दर्ज प्रकरण के जांच अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर थाने के सामने नारेबाज़ी करते हुए देर तक धरना प्रदर्शन किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए राजगढ़ एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे हिन्दू संगठनों व परीजनों को समझाइश देकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके पश्चात हिन्दू संगठनों ने उक्त धरना प्रदर्शन खत्म किया। वहीं, उक्त मामले को लेकर पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव ने कहा कि सर्व हिन्दू संगठनों के द्वारा आज लव जिहाद के मामले में धरना प्रदर्शन किया गया है। ऐसे लोगों के विरुद्ध लव जिहाद की कार्रवाई की जानी चाहिए। इस प्रकार की बदतमीजी अब बिल्कुल नहीं चलेगी। इसलिए ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि ऐसे सभी लोग अपनी सीमा में रहें और जो भी सीमा का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें