class="post-template-default single single-post postid-3885 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Student commits suicide by jumping from the third floor of Rajmahal of Orchha due to deteriorating result

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

ओरछा जिले में रिजल्ट बिगड़ने से छात्रा ने आत्महत्या कर ली। ओरछा के राजमहल की तीसरी मंजिल से कूद गई। बताया जा रहा है कि कक्षा 12वीं की छात्रा थी और रिजल्ट बिगड़ जाने से यह कदम उठाया है। हालांकि इस कारण की अभी पुष्टी नहीं हो सकी है।

गुरुवार शाम पांच बजे के लगभग एक युवती राजमहल की तीसरी मंजिल पर बनी खिड़की से कूद गई। लगभग 40 फीट की ऊंचाई से कूदने पर युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लोगों ने जब यह घटना देखी तो तत्काल ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसपी अंकित जायसवाल एवं तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। यहां पर जांच के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है। वहीं युवती के परिजनों को सूचना दे दी है।

जांच के बाद साफ होगा मामला

मौके पर पहुंचे एसपी जायसवाल ने बताया कि एक युवती की राजमहल की तीसरी मंजिल से कूदने से मौत हुई है। मृतिका का नाम रानी अहिरवार है और यह टीकमगढ़ जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र के  ग्राम मढ़ोरी की है। उनका कहना है कि अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसमें बताया जा रहा है कि रानी कक्षा 12वीं की छात्रा है और आज ही परीक्षा परिणाम आने पर उसका रिजल्ट बिगड़ गया था। उनका कहना है कि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *