
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
सतना में गुरुवार को हुए दो सड़क हादसों में आशा कार्यकर्ता और नगर पालिका के ठेकेदार समेत दो लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पर बेला-कटनी मार्ग के बीच अमदरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान ममता पांडेय (55) निवासी रैगवां के रूप में की गई है। वह आशा कार्यकर्ता थी और गांव का भ्रमण कर अपनी स्कूटी से घर वापस जा रही थी। गांव के रोड से निकलकर जैसे ही वह हाईवे पर पहुंची, तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसके हाथ और पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। गंभीर हालत में उसे जबलपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
एक अन्य घटना में मैहर नगर पालिका के ठेकेदार दीपक तिवारी की भी गुरुवार को हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि दीपक तिवारी दोपहर में नगर पालिका के पास से उठकर हरनामपुर स्थित अपने घर खाना खाने जा रहा था। ओवरब्रिज पार कर जैसे ही वह आगे निकला पीछे से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दीपक का सिर कुचल गया और एक हाथ शरीर से अलग होकर काफी दूर जा गिरा। दीपक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।