[ad_1]

MP Board Class 10th Result: 3.75% improvement in 10th result, Mridul Pal topper of Indore

फाइल फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

कक्षा-12 की ही तरह कक्षा-10 के नतीजों में भी बेटियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 63.29% नियमित परीक्षार्थी तथा 17.11% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 60.26% नियमित छात्र एवं 66.47% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल रही हैं।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा एक से 27 मार्च के बीच कराई थी। प्रदेश में कुल 3854 परीक्षा केन्द्र बनाए गे थे। नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 815364 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 130971 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 104 नकल प्रकरण बने, जो विगत वर्षों में न्यूनतम है। 815202 नियमित परीक्षार्थियों में से 339441 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 173290 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 3224 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कुल 515955 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुये हैं जिनका परीक्षाफल 63.29% रहा है। 82335 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। पूरक परीक्षा 18 से 24 जुलाई तक आयोजित होगी। 

254 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में 

इस बार कक्षा-10 में 254 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। टॉप इंदौर के पिंक फ्लॉवर उ.मा. वि. नंदानगर के मृदुल पाल ने किया। उन्होंने 500 में से 494 अंक हासिल किए। इसी तरह इंदौर के ही न्यू पिंक फ्लॉवर की प्राची गडवाल ने 500 में से 493 अंक लाकर दूसरा स्थान हासिल किया। सीधी की कीर्तिप्रभा मिश्रा और नरसिंहपुर की स्नेहा लोधी भी दूसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर सात विद्यार्थी रहे। उन्होंने 500 में से 492 अंक हासिल किए। इनमें उमरिया के अनुभव गुप्ता, शाजापुर के अभिषेक परमार, टीकमगढ़ की उन्नति अग्रवाल, छतरपुर की आस्था सिंह, ग्वालियर की राधा साहू और सुदीक्षा कटारे और बालाघाट की प्रिया ठाकरे शामिल हैं। 

कक्षा-10 टॉप 5 जिले

नरसिंहपुर (80.29%)

सीहोर (79.00%)

मंडला (78.65%)

अलीराजपुर (76.46%)

डिंडौरी (74.66%)

कक्षा-10 फिसड्डी 5 जिले

टीकमगढ़ (46.78%)

भिंड (47.26%)

दतिया (50.34%)

निवाड़ी (50.92%)

सतना (52.70%)

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *