class="post-template-default single single-post postid-3848 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


MP Board 10th Result: Ujjain Devansh got eighth place in 12th became topper studying for five hours daily

देवांश ने बढ़ाया उज्जैन का मान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गए हैं। इन परीक्षा परिणामों में मध्यप्रदेश के टॉपर्स में उज्जैन के एक्सीलेंस स्कूल में पढ़ने वाले देवांश सोनी ने 96% अंक प्राप्त कर आठवीं रैंक हासिल की है और उज्जैन का मान बढ़ाया है। 

देवांश सोनी को 500 में से कुल 480 अंक प्राप्त हुए हैं। देवांश सोनी ने बताया कि उन्हें केमिस्ट्री में 99, फिजिक्स में 99 मैथमेटिक्स में 99 इंग्लिश में 90 और संस्कृत में 93 अंक प्राप्त हुए हैं। देवांश ने अपनी सफलता का श्रेय मम्मी, पापा और टीचर को देते हुए बताया कि मैं प्रतिदिन चार से पांच घंटे पढ़ाई करता था। परीक्षा के समय ही नहीं हमें पूरे समय पढ़ाई करना चाहिए। परीक्षा के दौरान मैंने मोबाइल का उपयोग जरूर किया, लेकिन यह उपयोग सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई के लिए था अन्य किसी कार्य के लिए नहीं। देवांश ने बताया कि मेरे पिताजी सुनार हैं और मम्मी हाउसवाइफ है। उनका सपना था कि मैं इस बार टॉप करूं जो कि अब साकार हो चुका है। आगे भी मैं इसी प्रकार पढ़ाई कर माता-पिता के सपने साकार कर सकूं यही मेरी सोच है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें