class="post-template-default single single-post postid-3916 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


MP Board 10th Result: Kirti Prabha Mishra, a resident of tribal area Deori, got second place in the state

सीधी की कीर्ति प्रभा मिश्रा ने दसवीं में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं में सीधी जिले की कीर्ति प्रभा मिश्रा ने प्रदेश में दूसरा स्थान पाया है। उन्हें 500 से पूर्णांक में 493 अंक प्राप्त हुए हैं। कीर्ति प्रभा मिश्रा गुरुकुल पब्लिक हाईस्कूल भदौरा में पढ़ती है, जहां कड़ी मेहनत और लगन के बाद प्रदेश में उन्हें दूसरा स्थान मिला है।

सीधी जिले से करीब 60 किलोमीटर दूर पर आदिवासी अंचल कुसमी के देवरी में रहती हैं और भदौरा में स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में कीर्ति प्रभा पढ़ती है। उनके घर से स्कूल की दूरी करीब 6 किलोमीटर की है। फिर भी वह साईकिल के माध्यम से प्रतिदिन स्कूल जाया करती थी। जहां साधनों के अभाव में होते हुए भी उन्होंने अपना कर्तव्य समझा और कड़ी मेहनत लगन तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन में उन्होंने आज प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक सीधी जिले में 16 बच्चे शामिल हैं जिन्हें प्रदेश की मेरिट सूची में शामिल किया गया है। जहां इस वर्ष सीधी जिले के कई बच्चों ने अच्छे अंक हासिल किए हैं जो कि सीधी को गौरवान्वित करने वाला क्षण दिखाई देता है। कीर्ति प्रभा मिश्रा के पिता देवेंद्र मिश्रा और उनकी मां खेती किसानी का कार्य करते हैं। उनके पास आजीविका का कोई भी अलग से साधन नहीं है। मध्यमवर्गीय परिवार की इस बेटी ने आज सीधी जिले का नाम रोशन कर दिया है। वहीं आज सुबह से ही उनके घर बधाई देने वालों की कतार लगी हुई है।

कलेक्टर बनना चाहती है कीर्ति

कीर्ति प्रभा मिश्रा ने कहा कि मैं बड़ी होकर कलेक्टर बनना चाहती हूं और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती हूं। इसलिए मैं शुरू से ही मेहनत कर रही हूं। मेरी पढ़ाई लिखाई में मेरे माता-पिता ने काफी सहयोग किया है। हम लोग मध्यम परिवार के हैं फिर भी वह मुझसे काम नहीं करते थे बल्कि वे कहते थे कि काम करने के लिए अभी हम हैं और तुम सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दो।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *