बार (ललितपुर)। ब्लॉक मुख्यालय के कस्बा के कडरयाना मोहल्ले के लोगों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में हैंडपंप की कुंडी (स्लेप) न बनवाए जाने के कारण गंदा पानी बोरिंग में जा रहा है।
ज्ञापन में बताया कि वीतन विश्वकर्मा के घर के सामने एक हैंडपंप लगा हुआ है जिसका पानी सभी मोहल्ले वासी पीने में उपयोग करते हैं, लेकिन हैंडपंप की कुंडी न बनी होने के कारण नाली में भरा गंदा पानी बोर में पहुंच जाता है। इससे लोगों को प्रदूषित पानी पीना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि इस बाबत कई बार ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी को अवगत करा चुके हैं, ब्लॉक प्रमुख को भी लिखित प्रार्थना पत्र दिया लेकिन, हैंडपंप की कुंडी नहीं बनी। ज्ञापन पर रामनिवास दुबे गौरीशंकर, मनोज कुमार, सुमित, राजेश, राम कुमार, रोशन, उषा देशराज आदि मोहल्ले वासियों के हस्ताक्षर बने हुए हैं। ब्यूरो