संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Thu, 25 May 2023 01:52 AM IST
कच्चे घर की मरम्मत करने के दौरान पेड़ के संपर्क में आई थी
जखौरा थाना क्षेत्र के आलापुर बढौरा गांव की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। घर के पास लगे पेड़ में दौड़ रहे हाईटेंशन लाइन की चपेट में महिला आ गई। जिससे वह आहत होकर बेहोश हो गई। परिजन जिला अस्पताल लेकर आए, यहां चिकित्सकों ने शरीर का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम आलापुर बढौरा निवासी बेबीराजा (24) पत्नी भैया यादव बुधवार की सुबह अपने कच्चे घर की मरम्मत का कार्य कर रही थी। घर के पास ही एक पेड़ खड़ा था। जिसके पास से ही हाईटेंशन लाइन के तार गुजरे हैं। मरम्मत कार्य करते समय बेबी राजा वहां लगे पेड़ के संपर्क में आ गई। जिससे पेड़ में दौड़ रहे हाईटेंशन करंट की चपेट में वह आ गई और आहत होकर मौके पर ही अचेत होकर गिर गई। परिजन आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसके शरीर का परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के एक पुत्र व एक पुत्री है।