संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Thu, 25 May 2023 02:00 AM IST
ललितपुर। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की सब्जी, फल फ्रूट व्यापार प्रकोष्ठ ने एक प्रार्थना पत्र अपर जिलाधिकारी को दिया। इसमें उन्होंने अमरपुर गल्ला मंडी में फल सब्जी मंडी को स्थानांतरित करने की मांग उठाई।है। पत्र में बताया गया कि विशष्टि मंडी स्थल अमरपुर में फल एवं सब्जी व्यापारियों को 40 दुकानें आवंटित की गई थी। लेकिन अभी तक मंडी का वहां से नहीं हटाया गया है, जबकि मंडी समिति द्वारा बार प्रीमियम की मांग होती रहती है। उन्होनें मंडी को शीघ्र अमरपुर में स्थानांतरण की उठाई है, जिससे वहां पर व्यापार करते हुए, शीघ्र दुकानों का प्रीमियम जमा किया जा सके। पत्र पर करीम, मुकेश राय, रविराय, रामसेवक, राजकुमार, पवन कुशवाहा, जाकिर, रामस्वरूप, राजू कुशवाहा, लखन आदि के हस्ताक्षर बताए गए हैं।