संवाद न्यूज एजेंसी
कालपी।
बिजली विभाग ने गुरुवार को नगर में अभियान चलाकर 75 बकायेदारों के कनेक्शन काटे। विभाग के कर्मचारी दो टीमों में बंटकर कई मुहल्लों में पहुंचे। टीम के पहुंचने पर मुहल्लों में भगदड़ देखने को मिली। विभाग की टीमों ने नगर में अभियान चलाकर 75 बाकयेदारों के कनेक्शन काटे। वही उन्हें चेतावनी भी दी गई बिना बिल जमा किए लाइन ना जोड़ना। पहली टीम में अवर अभियंता रमाकांत शामिल रहे। जिन्होंने 40 बकायदरों के कनेक्शन काटे। वही दूसरी टीम में टीजीटू भूपेंद्र सिंह तथा प्रकाश पाल शामिल रहे। इस टीम में इंदिरानगर,महमूदपुरा रावगंज,लंका मीनार, के आसपास के 35 बकायेदारों के घरों के कनेक्शन काटे। एसडीओ ने बताया कि संयोजन कटे होने के बावजूद अगर बकायेदारों ने बिजली उपयोग की जाती है तो उनके खिलाफ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।