class="post-template-default single single-post postid-3837 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


rss bajrang dal bjp narottam mishra muslim hindu letter against love jihad

नरोत्तम मिश्रा
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

इंदौर में आरएसएस और बजरंग दल के खिलाफ पर्च बांटने के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि शांति भंग करने वालों और भ्रम के माध्यम से भय फैलाने वालों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इस मामले में धारा 153 के तहत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। साथ ही कहा है कि सीसीटीवी फुटेज देखकर इस मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान की जाए।

बता दें कि इंदौर के मुस्लिम बहुल इलाके में कुछ पर्चे बांटे गए थे जिनमें लिखा गया कि आरएसएस और बजरंग दल द्वारा मुस्लिम लड़कियों को फंसाकर धर्मांतरण की कोशिश की जा रही है। इसके बाद कुछ हिंदू संगठनों ने इन पर्चों की बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गृहमंत्री ने कहा कि कि इस मामले में कल ही उपद्रव फैलाने के लिए धारा 153 के तहत कार्रवाई की गई है। इसी के साथ पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएं। उस आधार पर पर्चे बांटने वालों की पहचान कर उनपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वालों और भ्रम के माध्यम से भय फैलाने वालों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

क्या लिखा है पर्चे में

इन पर्चों में संघ और बजरंग दल को बदनाम करने के लिए काफिर जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। कहा गया है कि संघ और बजरंग दल हर साल दस लाख मुस्लिम महिलाओं के साथ गलत करता है। अमरवाती में 800 लड़कियों के साथ यह हुआ है। इसलिए भगवा लव ट्रैप में नहीं फंसना। थोड़े दिन की झूठी खुशी, तोहफे और पैसे के लालच में अपनी दुनिया खराब मत करना।

बागेश्वर धाम महाराज को सुरक्षा देना हमारा दायित्व

वहीं बागेश्वर महाराज को सुरक्षा देने के मुद्दे पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘नागपुर और बिहार में जिस प्रकार बागेश्वर महाराज का विरोध हुआ उसको देखते हुए उन्हें सुरक्षा दी गई है। वो एक बड़े संत हैं और उन्हें सुरक्षा देना हमारा दायित्व है इसीलिए उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।’ वहीं दिग्विजय सिंह द्वारा बजरंग दल को गुंडा कहने पर तंज कसते हुए गृहमंत्री ने कहा कि उन्हें पीएफआई गुंडा नजर नहीं आता और उन्हें जाकिर नाइक शांतिदूत लगता है लेकिन उन्हें बजरंग दल गुंडा नजर आता है। जो भी राष्ट्रवादी दल हैं वह उन्हें गुंडे ही नजर आते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें