Indian Railway Good news for those going from Varanasi to Vaishno Devi special train

वाराणसी कैंट स्टेशन
– फोटो : फाइल

विस्तार

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर कदम उठाती रहती है। स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी इनमें से एक है। मां वैष्णो देवी जाने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। वाराणसी-जम्मूतवी के लिए 26 मई को रेलवे नई स्पेशल ट्रेन 04662/04661 शुरू कर रहा है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार 26 मई को ट्रेन संख्या 04662 जम्मू तवी से रात 11:20 बजे रवाना होगी। अगले दिन 27 मई की रात 10:55 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 04661 वाराणसी कैंट स्टेशन से सुबह 7:30 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:15 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल के कोच होंगे। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए देशभर से बड़ी संख्या में लोग जाते हैं। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें: श्रीरामचरितमानस अब विश्व का सबसे लंबा गीत, बनारस के जगदीश के नाम हुआ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *