class="post-template-default single single-post postid-3813 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस

Updated Thu, 25 May 2023 12:57 AM IST

Complaint filed against MLA Anjula in MP-MLA court

अंजुला माहौर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशवदेव गौतम ने हाथरस सदर विधायक अंजुला माहौर के जाति प्रमाणपत्र के फर्जी होने का आरोप लगाते हुए एमपी-एमएलए कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है। इस मामले की सुनवाई न्यायालय में 26 मई को होगी।

भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव गौतम ने अपने अधिवक्ता विजेंद्र गुप्ता के माध्यम से एमपी एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि हाथरस सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर आरक्षित सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं।

विधायक ने अपना जाति प्रमाणपत्र मायके की जाति को छिपाकर ससुराल की जाति के आधार पर फर्जी रूप से तैयार कराया है। गौतम का आरोप है कि किसी भी महिला का जाति प्रमाणपत्र ससुराल पक्ष से नहीं माना जाता। उसके मायके से ही बनाया जाता है। न्यायालय ने इस मामले में सीआरपीसी की धारा 200 के तहत परिवादी के बयान के लिए 26 मई की तिथि नियत की है। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *