
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
छिंदवाड़ा में आज ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का आगमन हुआ। चौरई नगर से लेकर छिंदवाड़ा में जगह-जगह श्रद्धालु भक्तों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान अनगढ़ हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में सम्मिलित होकर शंकराचार्य की अगवानी की। वह फव्वारा चौक से जगह-जगह छोटी बाजार बड़ी माता मंदिर तक शंकराचार्य जी के लोगों ने पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया। जगतगुरु शंकराचार्य गुरुवार को बड़ी माता मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे।
भगवा धर्म ध्वजा का किया रोहण
स्वामी वाहन रैली मार्ग में जब स्थानीय मानसरोवर कॉम्प्लेक्स अमित ढेंगे चौक बस स्टैंड पहुंचे तो मोबाइल एसोसिएशन के द्वारा वहा महाराज के हस्ते द्वारा भगवा धर्म ध्वजा की पताका का रोहण किया गया। इस दृश्य को देखते हुए समस्त सनातनी हिन्दू युवा जोश में एक उत्साह उमंग देखा गया।
5000 आम्र से किया जाएगा माता रानी का भव्य शृंगार
भूमिपूजन शिलान्यास के शुभ अवसर में माता रानी का भव्य आम्र शृंगार किया जाएगा, जिसमें मातारानी के गर्भगृह को आम्र पत्तियों को सुंदर स्वरूप में सुसज्जित किया जाएगा, आप सभी भक्तगण शृंगार दर्शन में सादर आमंत्रित हैं, कल भूमिपूजन एवं शिलान्यास का मुख्य कार्यक्रम की शुभ बेला प्रात: 10 बजे से महाराज के हस्ते मंदिर नवनिर्माण गर्भगृह मध्य परिक्षेत्र जमीन तल में पूजन पाठ आरंभ किया जाएगा।