class="post-template-default single single-post postid-3880 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Azmal kahan tibbiya college 72 PG doctor students did not get stipend allowance

धरने पर बैठे पीजी डॉक्टर छात्र-छात्रा
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अजमलखां तिब्बिया कॉलेज में पीजी डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्र वजीफा भत्ता की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। छात्रों ने वजीफा भत्ता रिलीज नहीं होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी भी दी है।

छात्र मुमताज अहमद ने बताया कि 2019 में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा वजीफा भत्ता के तहत दाखिला लिया। देश के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों को वजीफा भत्ता राशि मिल रही है। लेकिन तिब्बिया कॉलेज में 72 छात्रों को वजीफा भत्ता नहीं मिल रहा। इंतजामिया ने भत्ते के लिए पासबुक जमा करा ली, लेकिन अभी तक वजीफा भत्ता नहीं आया है। 2019 से ही वजीफा भत्ता नहीं मिला। 

छात्रों ने एएमयू इंतजामिया पर आरोप लगाया कि कभी एफओ, तो कभी किसी के द्वारा आश्वासन दे दिया जाता है कि अभी कुछ दिन में मिल जाएगी। पर फिर स्टाईपेंड नहीं मिल पाता। छात्राओं ने कहा कि तीन डिपार्टमेंट में वजीफा भत्ता मिल रहा है, पर हमें आज तक नहीं दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *