Innocent died by drowning in a bucket full of water

मृतक मासूम
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

अलीगढ़ के दादों में बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे कस्बे के मोहल्ला चामुंडा में दो साल की एक मासूम की घर के अंदर बाथरूम में पानी से भरी बाल्टी में डूबकर मौत हो गई। करीब एक घंटे बाद बेटी को कमरे में न पाकर मां ने खोजबीन शुरू की तब बाल्टी के पानी में उसका शव पड़ा मिला।

जानकारी के अनुसार चामुंडा मोहल्ला निवासी नरेश कुमार की पत्नी बुधवार की दोपहर दो बजे के बाद सो गई थी। पांच वर्षीय बड़ी बेटी सहित सबसे छोटी बेटी दो वर्षीय दीक्षा कमरे में ही खेल रही थीं। मां के सोने के बाद बड़ी बेटी बाहर से चाट खरीदकर लाई। थोड़ी सी चाट दीक्षा को देने के बाद बची हुई चाट खाते हुए वह बाहर निकल गई। बताते हैं कि इसी बीच चाट खाते हुए दीक्षा बाथरूम में पहुंच गई। वहां पानी से भरी बाल्टी में वह मुंह के बल गिर गई।

नींद टूटने के बाद करीब चार बजे नरेश कुमार की पत्नी ने दीक्षा को आवाज दी। पता न चलने पर उसे खोजने लगी तभी बाथरूम में बाल्टी के पानी में औंधे मुंह पड़ा शव पाकर वह दहाड़ मारते हुए रोने-बिलखने लगी। शोर सुनकर परिजन व पड़ोसी भी पहुंच गए। आशंका जताई जा रही है कि चाट खाने के दौरान मासूम को प्यास लगी होगी, इसीलिए वह पानी पीने के लिए बाथरूम में पहुंची होगी। हाथ में चाट का दोना होने के कारण बाल्टी में मुंह लगाकर पानी पीने की कोशिश में वह मुंह के बल बाल्टी में गिरी होगी, जिससे उसकी मौत हो गई। नरेश कुमार के एक पुत्र व दो बेटियां थीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *