[ad_1]

Speed breakers made contrary to the standard removed from the roads

स्पीड ब्रेकर प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग ने जिले में मानक के विपरीत बनाए गए एवं खतरनाक साबित हो रहे स्पीड ब्रेकरों को हटाने को लेकर कार्य योजना तैयार कर ली है। विभाग द्वारा इन स्पीड ब्रेकरों का चिन्हिकरण किया जाएगा। दुर्घटनाओं का कारण बन रहे स्पीड ब्रेकरों के स्थान पर टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाएगा। 

मानक के अनुरूप स्पीड़ ब्रेकर न होने से अक्सर वाहन फिसलकर गिर जाने से हादसे होते रहते हैं। प्रदेश में होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पीड ब्रेकरों की नए सिरे से उपयोगिता एवं मानकों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके अनुपालन में जिले भर में सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकरों को हटाने के लिए योजना तैयार की जा रही है। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रविंद्र सिंह ने बताया कि कार्ययोजना तैयार की जा रही है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *