
वाराणसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दो दिन से तेज धूप,गर्मी के बाद बुधवार की सुबह मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। सुबह से आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही तेज रफ्तार में नम पछुआ हवा चल रही हैं। जहां धूप से राहत मिली वहीं हवा में नमी अधिक होने से मौसम खुशनुमा हो गया है। जिस तरह का मौसम बना है उससे धूल भरी आंधी के साथ ही बूंदाबादी की भी संभावना बनी है। इधर तीन दिन पहले अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था,वो भी 39 पर आ गया है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से ही मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा है। दो दिन तक ऐसे ही मौसम बने रहने के आसार है।
यह भी पढ़ें- UPSC Result: चंदौली के सर्वेश्वर यदुवंशी ने जिले का नाम किया रौशन, यूपीएससी में मिली 653वीं रैंक
सोमवार को अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मंगलवार को कम होकर 39.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि 24 मई से मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से धूल भरी आंधी के साथ ही बूंदाबांदी के भी आसार हैं।