MP Manoj tiwari reached Japan to fulfill dream of PM Modi visit to Kashi to Kyoto

जापान के क्योटो शहर में सांसद मनोज तिवारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्व में एक दल इन दिनों स्टडी टूर पर जापान गया हुआ है। दौरे का उद्देश्य भारत की नदियों खासकर यमुना और गंगा की सफाई के लिए जापानी तकनीक का अध्ययन करना है, क्योंकि जापान अपनी नदियों को स्वच्छ रखने में दुनिया में सबसे आगे है। इसके अलावा दौरे का एक अन्य उद्देश्य काशी टू क्योटो की यात्रा का सपना साकार करना है। चार दिवसीय दौरे में दल के सदस्य काशी टू क्योटो के मोदी विजन को बारीकी से समझेंगे।

जापान के प्राचीन शहर ओसाका से मंगलवार की देर रात भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अमर उजाला से दौरे की कुछ बातें, तस्वीरें और वीडियो साझा किए। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापानी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उनका यहां काफी क्रेज है। मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद व काशी के मूल वासी हैं।

उन्होंने बताया कि दौरे के पहले ही दिन जापान के अति प्राचीन शहर क्योटो जाने का सौभाग्य मिला। दौरे में जापान के प्रसिद्ध नदी विज्ञानी प्रो. मोरीनागा भी साथ रहे। प्रो. मोरीनागा के निर्देशन में ही भारतीय दल भारत की नदियों को स्वच्छ करने और स्वच्छ रखने की तकनीक का अध्ययन कर रहा है।

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी परिसर सर्वे मामले में 26 को फिर सुनवाई, हाईकोर्ट ने बहस के बाद सुरक्षित रखा था फैसला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *