भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के चेयरमैन डॉ श्रीधर सोमनाथ दीक्षांत समारोह के बाद बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा महाकाल का गर्भगृह से पूजन अर्चन और अभिषेक किया। पूजन पंडित रमण त्रिवेदी द्वारा करवाया गया और इसके बाद श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर पर पहुंचकर उन्होंने रक्षा सूत्र भी बंधवाया। इस दौरान श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के चेयरमैन डॉ सोमनाथ का सम्मान भी किया गया।