Ujjain News: Cheated the farmer by buying two carts of watermelon, paid through check without signing

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

उज्जैन कृषि उपज मंडी की फल मंडी में इन दिनों किसानों को व्यापारियों द्वारा ठगा जा रहा है। इसके चलते झाबुआ के किसान से 37 हजार रुपये के तरबूज लेने के बाद भुगतान नहीं किया जा रहा है। मंडी समिति द्वारा पल्ला झाड़ लेने के बाद थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है।

किसान नेता बहादुर सिंह चकरावदा, ईश्वर सिंह, मनोहर सिंह ने बताया कि झाबुआ से मकना देवड़ा नामक किसान दो गाड़ी तरबूज लेकर आया था। इन्हें चिमनगंज की फल मंडी के बाहर जफर हुसैन निवासी जानसापुरा के व्यापारी ने 37 हजार में खरीदा और नगदी के स्थान पर मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक का चेक दे दिया।

जब व्यापारी बैंक पहुंचा तो उसे पता चला कि खाते में पैसा नहीं है और न ही चेक पर सही व्यक्ति के हस्ताक्षर हैं। इसके बाद से व्यापारी किसान को नहीं मिल रहा। उसका फोन नंबर भी बंद आ रहा है। एक माह से मंडी में भटकने के बाद किसान चिमनगंज थाने पहुंचा और एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। मामले में चिमनगंज थाना प्रभारी चंद्रिका यादव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जल्द ही इसे सुलझा दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *