[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण करने की जनपद पुलिस लगातार कवायद कर रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न अपराधों में लिप्त 11 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इसमें सर्वाधिक चोरी, अवैध शराब कारोबार से संबधित अपराधी है।

जनपद पुलिस के द्वारा शातिर अपराधियों और संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का काम शुरू कर दिया गया है। विभिन्न थानों की पुलिस अपने अपने अपराध रजिस्टर को खंगालने में जुट गई। वहीं क्षेत्र के सक्रिय शातिर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोल रही है। इसमें कोतवाली पुलिस ने एक साथ 11 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर अपराधियों पर नकेल कसने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। इसमें सर्वाधिक चोरी, अवैध शराब का कारोबार करने वाले अपराधी शामिल है।

इन अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट

कोतवाली पुलिस ने जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। उनमें वीकेंद्र सिंह निवासी ग्राम पटसेमरा, अमित जोशी निवासी गांधीनगर, करन कुशवाहा निवासी लक्ष्मीपुरा, जितेंद्र उर्फ डब्बा निवासी मऊमाफी, अमित सोनी निवासी रामनगर, संजय उर्फ गोलू निवासी तालाबपुरा, विनोद निवासी रावतयाना, निहाल सिंह निवासी गोविंदनगर, पुष्पेंद्र उर्फ पुस्सू कबूतरा निवासी ग्राम चीरा, गुलाब कबूतरा निवासी ग्राम चीरा, रामबरन निवासी ग्राम चीरा शामिल हैं। अपराध कारित करने वाले हिस्ट्रीशीटरों के घर-घर जाकर पुलिस सत्यापन करेगी। इसके साथ इनकी शत प्रतिशत निगरानी करेगी और यह भी जानकारी जुटाएगी कि वर्तमान समय में यह हिस्ट्रीशीटर क्या काम कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए कोतवाली क्षेत्र के 11 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। हिस्ट्रीशीट के माध्यम से अब इन शातिर अपराधियों की निगरानी आसानी से की जा सकेगी। – अनुज गंगवार, प्रभारी/कोतवाली प्रभारी निरीक्षक

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *