संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद न्यायाधीश चंद्रोदय कुमार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर मंगलवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अक्षयदीप यादव ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने पुरूष बैरक, महिला बैरक, भोजनशाला, अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भोजनशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य मिली और शाम के भोजन बनने की प्रक्रिया चल रही थी। खाना सूची के अनुसार बनाया जा रहा था। जेल में निरुद्ध बंदियों से वार्ता कर समस्याओं के बारे में पूछा। इसके साथ जेल प्रशासन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के बारे में भी पूछा। जिसमें बंदियों ने जेल अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अच्छा व्यवहार करने और कोई समस्या न होने की बात बताई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बंदियों को निशुल्क अधिवक्ता के बारे में जानकारी दी। साथ में बताया कि जिस भी बंदी को निशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो वह जिला कारागार प्रशासन के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र भेज सकता है। इस दौरान जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह, कारापाल जीवन सिंह, डिप्टी जेलर शकुंतला देवी, उपकारापाल भोलानाथ सहित न्यायालय की ओर से रोहित राठौर मौजूद रहे।