संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Wed, 24 May 2023 01:16 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। संदिग्ध परिस्थिति में हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पुत्र ने गांव के दो युवकों सहित चार लोगों पर जमींन की रजिस्ट्री कराने व रुपये न देने के उद्देश्य के चलते पिता को जहर खिलाने, जिससे उनकी मौत हो जाने का आरोप लगाया है।
थाना नाराहट अंतर्गत ग्राम पटना निवासी दौलतराम (50) पुत्र बन्ने बुनकर को उसके परिजनों द्वारा 19 मई को संदिग्ध परिस्थिति में हालत बिगड़ी होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में मृतक के पुत्र हरनारायण ने बताया कि करीब नौ वर्ष पूर्व गांव के दो युवकों ने उसके पिता से धोखाधड़ी पूर्वक अलग-अलग रकवा की करीब 1.40 एकड़ जमींन की रजिस्ट्री करा ली थी। जिसका वाद न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। करीब दो माह पूर्व दोनों आरोपियों ने उसके पिता के साथ मारपीट की थी। जिसकी रिपोर्ट कराई गई थी। इसके बाद आरोपियों ने षडयंत्र रचकर 25 अप्रैल को उसके पिता से 40 डिसमिल भूमि की रजिस्ट्री करा ली। जिसके एवज में 15 लाख रुपये देने की बात तय हुई थी। उक्त रकम को 13 मई को खेत पर कब्जा दिलाने के बाद देने की बात कही थी। 13 मई को दोनों आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ खेत पर पहुंचे। यहां उन्होंने उसके पिता को धोखे से विषाक्त पदार्थ खिला दिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। इसकी सूचना उन्हें मिलने पर वह अपने भाई सुमित के साथ मौके पर पहुंचा। यहां उसका पिता खेत पर बेसुध पड़ा था। तत्काल वह लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने झांसी रेफर कर दिया था। झांसी में इलाज के रुपये खत्म होने पर वह पिता को लेकर 17 मई को घर पहुंच गए थे। 19 अप्रैल को फिर से पिता की हालत बिगड़ी तो जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां मंगलवार की दोपहर उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पुत्र हरनारायण ने गांव के दो युवकों सहित चार लोगों पर धोखाधड़ी से जमीन की रजिस्ट्री कराने व रुपये न देने के उद्देश्य के चलते पिता को जहर खिलाने, जिससे उनकी मौत हो जाने का आरोप लगाया है।