class="post-template-default single single-post postid-3779 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


मसौरा बैरियर पर स्थित मोबाइल दुकानदार से दो बैंकों के चार खातों में ट्रांसफर कराए रुपये

संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। मोबाइल दुकान संचालक से खाते में दो लाख रुपये स्थानांतरित करवाकर कार सवार तीन व्यक्ति वहां से भाग गए। दुकानदार व अन्य लोगों ने करीब दस किलोमीटर तक कार का पीछा बाइक से किया। लेकिन वह उसे पकड़ नहीं सके। दुकानदार ने घटना की शिकायत पुलिस से की।

कोतवाली अंतर्गत ग्राम मसौरा कलां निवासी प्रीतम कुशवाहा हाईवे पर मसौरा बैरियर पर अंजली मोबाइल गैलरी के नाम से दुकान संचालित करता है। दुकान से वह मोबाइल रिचार्ज के साथ-साथ गूगल पे और फोन पे के जरिए रुपये निकालने व खाते में रुपये ट्रांसफर करने का काम भी करता है। बुधवार को प्रीतम अपनी दुकान पर था। तभी दुकान के बाहर एक कार रुकी। उसमें से तीन व्यक्ति दुकान पर आए और दुकानदार से अलग-अलग बैंक के चार खातों में 50-50 हजार रुपये करके दो लाख रुपये बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर करा लिए। जिसमें दुकानदार ने दो ट्रांसफर गूगल पे और दो ट्रांसफर फोन पे के जरिए कार चालकों के द्वारा बताए गए बैंक खातों में कर दिए। इधर कार सवार एक व्यक्ति दुकान के अंदर बैठ गया और 200-200 रुपये नोटों की गड्डियां निकालकर अपने साथी को यह कहते हुए दी कि इसमें से दो लाख रुपये निकाल दो। जिस पर कार सवार युवक का साथी कार में चला गया, जबकि एक साथी दुकान के बाहर रखी कुर्सी पर बैठ गया था।

इधर, दुकानदार प्रीतम दुकान पर आए दूसरे ग्राहकों को सामान व रिचार्ज करने में जुट गया। इस बीच दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठा व्यक्ति अपनी कार में गया और बैठ गया। यहां पर उसके साथी जोकि पूर्व से कार को स्टार्ट किए हुए थे उसे तेजी के साथ आगे बढ़ाते हुए भाग निकले। दुकानदार ने जब बिना रुपये दिए ही कार सवार लोगों को भागते देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर कुछ लोग अपनी अपनी बाइकों से हाइवे पर भाग रही कार का पीछा करने लगे। दुकानदार भी बाइक से पीछा कर रहा था। करीब दस किलोमीटर तक हाइवे पर पीछा करने के बाद भी जब दुकानदार व अन्य लोग कार के पास नहीं पहुंच सके तो वह वापस लौट आए और मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। शिकायत पर साइबर सेल पुलिस उक्त बैंक खाते की जानकारी जुटाने में लग गए हैं। इधर मोबाइल दुुकानदार से दो लाख रुपये खाते में डलवाकर कार सवारों के रफूचक्कर हो जाने की सूचना मिलने पर सर्विलांस व एसओजी टीम कार की तलाश में जुट गई। सर्विलांस टीम टेक्नीकल मदद से कार की लोकेशन को ट्रेस कर रही है। कार की लोकेशन दोपहर को मध्य प्रदेश के चंदेरी-शिवपुरी क्षेत्र में मिली। इसके बाद शाम को लोकेशन झांसी क्षेत्र में मिल रही है। एसओजी व सर्विलांस टीम कार का पीछा करने में जुटी हुई है।

तीन दिन दुकान पर आकर जीता दुकानदार का भरोसा

दो लाख रुपये बैंक खाते में डलवाकर भाग जाने वाले कार चालक पिछले तीन दिनों से उक्त मोबाइल की दुकान पर आ रहे थे। दुकानदार के भाई पवन ने बताया कि कार चालक उसकी दुकान पर आते थे और खातों में रुपये ट्रांसफर करवाने के बाद रुपये देकर चले जाते थे। कार चालकों ने अपने आप को हार्वेस्टर संचालक और पंजाब निवासी बताया था।

प्रभारी कोतवाली अनुज गंगवार ने बताया कि मोबाइल दुकानदार से कार सवार लोगों के द्वारा बैंक खातें में दो लाख रुपये ट्रांसफर करवाकर भाग जाने की शिकायत मिलने पर दुकान के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। पुलिस की टीमें भागने वाली कार की तलाश में जुटी हुई है। बैंक खातों की डिटेल को साइबर सेल के जरिए खंगाला जा रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *