class="post-template-default single single-post postid-3681 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


अमर उजाला ब्यूरो

ललितपुर। महरौनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पडवां निवासी एक युवक का अग्निवीर परीक्षा में चयन न होने पर उसने तौलिया पेड़ से बांध कर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर दी। परिजनों ने बताया कि सोमवार को अग्निवीर परीक्षा के आए परिणाम को जानने के बाद वह उदास हो गया इसी के चलते उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

ग्राम पडवां निवासी ओम प्रकाश दुबे का 22 वर्षीय पुत्र पीयूष दुबे भारतीय सेना में शामिल होेने के लिए रात दिन मेहनत करता था। परिजनों ने बताया कि उसने अग्निवीर के लिए आवेदन कर परीक्षा दी लेकिन सोमवार को आए परिणाम में वह फेल हो गया जिससे वह सदमें में आ गया था। मंगलवार को सुबह वह खेत पर चला गया और वहां केम के पेड़ पर तौलिया से फांसी लगाकर लटक गया। कुछ देर बाद भैस चराने वाले चरवाहों ने युवक को पेड़ पर लटका हुआ देखा तो वह लोग पास पहुंचे। युवक को पहचानने पर परिवार वालों को जानकारी दी। परिजन खेत पर पहुंचे तो उसका शव देखते ही चीखपुकार मच गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

00000000000

भाई बहनों में सबसे छोटा था पीयूष

पीयूष के पिता के पास लगभग ढाई एकड़ जमीन है वह महरौनी में दुकान पर वर्षों से मजदूरी करते चले आ रहे है। वह तीन भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। जिसमें बड़े भाई की शादी हो चुकी है और वह बीमार रहते है दुसरे नंबर का भाई इंदौर मध्यप्रदेश में मजदूरी करता हैं। घर की माली हालात खराब होने से पीयूष ने फौज में भर्ती होने का लक्ष्य बनाया जिससे देश सेवा भी हो जाएगी और घर की माली हालत भी सुधर जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *