अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। मुक्ताकाशी मंच से नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदोें को शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह के तौर पर इस स्थान पर अंतिम मुहर लग गई है। अब बुधवार को नवनिर्वाचित महापौर से परामर्श करने के बाद शपथ ग्रहण की तारीख तय की जाएगी। निगम अफसरों का कहना है कि शासन ने 26 अथवा 27 मई को शपथ ग्रहण कराने की तिथि प्रस्तावित की है। इसमें से कोई एक तिथि महापौर से परामर्श करके तय कर दी जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह के लिए इसके पहले दीनदयाल सभागार पर भी विचार किया जा रहा था लेकिन वहां जगह कम होने की वजह से इसे बदल कर मुक्ताकाशी मंच को तय किया गया है। हालांकि इन दिनों भीषण गर्मी को देखते हुए यहां अतिरिक्त इंतजाम करने होंगे। यहां करीब पांच सौ से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। शपथ ग्रहण समारोह में महानगर के प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के अलावा प्रशासनिक अफसर समेत गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए आमंत्रण पत्र छपवाए जा रहे हैं। शपथ ग्रहण को भव्यता के साथ कराने के लिए पूरे समारोह स्थल को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा। अपर नगर आयुक्त मो.कमर का कहना है कि शासन की ओर से तिथि प्रस्तावित होने के साथ ही नगर निगम ने अभी अपनी तैयारियां आरंभ कर दी हैं।

इनसेट

नवनिर्वाचित महापौर को मंडलायुक्त दिलाएंगे शपथ

नवनिर्वाचित महापौर बिहारी लाल आर्या को मंडलायुक्त डा.आदर्श सिंह शपथ दिलाएंगे। इसके बाद निवर्तमान महापौर रामतीर्थ सिंघल उनको अधिकृत तौर पर अपना कार्यभार सौंप देंगे। शपथ ग्रहण करने के बाद महापौर बिहारी लाल क्रम से सभी साठ पार्षदों को शपथ दिलाएंगे।

00

एक माह के भीतर बुलानी होगी सदन की बैठक

शपथ ग्रहण के साथ ही चार जनवरी से काम कर रहे प्रशासकों का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। शपथ ग्रहण करने के एक माह के भीतर निगम सदन को बुलाना अनिवार्य होगा। 23 जून के भीतर न सिर्फ सदन की बैठक बुलानी होगी बल्कि बजट भी पास कराना होगा। इसके साथ ही नई कार्यकारिणी भी गठित की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें