संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। बाइक से दुकान मालिक की पत्नी के साथ दर्शन को कामाक्षा देवी मंदिर जा रहे युवक को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने चालक व परिचालक को हिरासत में ले लिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी मुकेश पाल (28) सोमवार सुबह दुकान मालिक की पत्नी शालिनी (30) को लेकर जालौन कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़ी गांव स्थित मां कामाक्षा देवी मंदिर दर्शन कराने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह शहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णम ढाबा के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राॅली ने टक्कर मार दी। जिससे मुकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं शालिनी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया है। परिजनों ने बताया कि मुकेश शहर के पटेलनगर स्थित एक फर्नीचर की दुकान में काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी दो वर्ष पहले शादी हुई थी। उसके एक पुत्र है। कोतवाल शिवकुमार राठौर का कहना है कि चालक, परिचालक को हिरासत में ले लिया है। कार्रवाई की जा रही है।
मिट्टी खनन करने वाले ट्रैक्टर बन रहे हादसे का कारण
उरई से जालौन रोड पर सुबह से शाम तक मिट्टी खनन करने वाले ट्रैक्टर ट्राॅली दौड़ते हैं। लेकिन कोई कार्रवाई न होने से इनके हौंसले बुलंद हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों का कहना है अगर इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।