संवाद न्यूज एजेंसी
माधौगढ़। जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि क्षत्रिय समाज को एकजुट होकर समाज के उत्थान में आगे आएं,तभी समाज का विकास हो सकेगा। यह बात महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा के पहले बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने समाज की आन- बान- शान के लिए घास की रोटियां खाकर समाज के उत्थान में प्राण त्याग दिए। फिर भी सिर झुकने नहीं दिया। विशिष्ट अतिथि केशवेंद्र सिंह जूदेव ने कहा कि क्षत्रिय समाज के लोग किसी भी पार्टी में हो परंतु समाज के लोगों के प्रति जागरूक होना चाहिए,तभी समाज आगे बढ़ सकेगा। अनुराग प्रताप सिंह ने कहा कि महापुरूष किसी भी धर्म का हो महापुरूष ही होता है। इसलिए सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज को एकजुट होना चाहिए। जिला पंचायत सदस्य रवींद्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती मनाई जा रही है। क्षत्रियों को वीर पुरूष की जयंती पर प्रण लें कि क्षत्रिय समाज के प्रति पीछे नही हटेंगे। कार्यक्रम आयोजक केटी तोमर ने कहा कि तहसील मोड़ पर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने अनुमति रह गई है मिलने के बाद मूर्ति स्थापित करा दी जाएगी। इसके बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा बस स्टैंड,सिहारी चौराहा,मेन बाजार, सराफा बाजार,होते हुए कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हो गई।यात्रा में प्रबल प्रताप सिंह, ज्योतिष सिंह, कोमल सिंह, जनमेजय सिंह, अवनीश सिंह आदि मौजूद रहे।