class="post-template-default single single-post postid-3686 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Dewas Road Accident Horrific road accident on Dewas bypass near Indore Four people died

भीषण सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

इंदौर शहर के बाइपास पर जेल चौराहे के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल है। घटना बुधवार सुबह करीब चार बजे हुई।

बता दें कि एक तेज रफ्तार डंपर डिवाइडर तोड़ता हुआ एक लोडिंग आटो से टकराकर पलट गया। लोडिंग में घर गृहस्थी का सामान भरा था। हादसे में दो और तीन साल के दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष की मौत की पुष्टि हुई है। दो अन्य गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रानी पति सूरज निवासी सागर और उनके दोनों बच्चे ऋतिक दो साल और अंशू तीन साल और एक डंपर में बैठा व्यक्ति धर्मेन्द्र की मौत हुई है। महिला का पति सूरज और ऑटो चालक बब्लू पिता अजब सिंह निवासी रायसेन घायल हैं।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मशक्कत करने के बाद घायलों और मृतकों को निकाला जा सका। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। फिलहाल, डंपर के डिवाइडर रोड सड़क के दूसरी ओर आने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *