class="post-template-default single single-post postid-3756 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Woman dies due to lightning in Singrauli district

आसमानी बिजली
– फोटो : social media

विस्तार

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में दर्दनाक घटना में एक महिला की मौत हो गई। दोपहर में भीषण गर्मी के बाद शाम होते होते आसमान में अचानक काले बादल छा गए। तेज गरज चमक के साथ आसमान से बिजली धरती पर गिरी, जिसकी चपेट में एक 35 वर्षीय महिला आ गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में शोक पसरा हुआ है।

दरअसल, घटना सरई थाना क्षेत्र के ओबरी गांव की है। गांव के रहने वाली रनिया गांव की अन्य महिलाओं के साथ मनरेगा योजना के तहत गांव में ही तालाब निर्माण के कार्य करने जा रही थीं। दोपहर के वक्त गांव में मौसम में बदलाव हुआ था। इस दौरान तेज हवा चल रही थी और आसमान में बिजली कड़क रही थी। तभी आसमानी बिजली रनिया पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें