
यूपीएससी में 73वीं रैंक पानी वाली पल्लवी मिश्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए। इसमें भोपाल की पल्लवी मिश्रा ने 73वीं रैंक हासिल की है। पल्लवी ने अपनी सफलता पर कहा कि मुझे बहुत खुशी है। मुझे उम्मीद थी कि मेरा चयन होगा। भोपाल के कार्मल कॉन्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल से पढ़ी पल्लवी ने बताया कि उनका यूपीपीएससी परीक्षा का यह दूसरा प्रयास था। उन्होंने बिना कोचिंग के यह सफलता पाई है।
अरेरा कॉलोनी निवासी सीनियर एडवोकेट अजय मिश्रा और सत्य सांई कॉलेज में प्रोफेसर डॉ. रेणु मिश्रा के दो बच्चों में पल्लवी छोटी बेटी है। पल्लवी के बड़े भाई आदित्य मिश्रा आईपीएस हैं। वह अभी इंदौर में पुलिस उपायुक्त ‘डीसीपी’ के पद पर पदस्थ हैं। अमर उजाला ने पल्लवी से इस कामयाबी पर बात कीजिए, आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा—
सवाल- यूपीएससी में 73वीं रैंक पाकर आपको कैसा लग रहा है। आपको अपनी सफलता का यकीन था?
पल्लवी- मुझे बहुत खुशी हूं। ऐसे अंदाजा नहीं लगा सकते। नौ पेपर और इंटरव्यू होता है। हालांकि, मुझे उम्मीद थी कि मेरा रिजल्ट अच्छा होगा।
सवाल- आपने किस तरह पढ़ाई की? नए प्रतिभागियों के लिए कोई टिप्स?
पल्लवी- मैंने बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी की। दिन में 8 से 9 घंटे पढ़ाई की। सप्ताह में ब्रेक भी लेती थी। जो लोग तैयारी कर रहे हैं उनसे यही कहूंगी कि आप लगातार पढ़ें। दो साल की तैयारी होती है। अपना मनोबल बनाए रखें। मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें।
सवाल- अपनी सफलता का श्रेय किसे देंगे?
पल्लवी- मेरे परिवार को अपनी सफलता का श्रेय दूंगी। मैं संयुक्त परिवार में रहती हूं। माता-पिता, चाचा-चाची सभी ने पूरा सहयोग किया। किसी ने अकेलापन महसूस नहीं होने दिया। हमेशा मेरा मनोबल बढ़ाया।
सवाल- आपने कॉलेज की पढ़ाई कहां से की? मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय क्या था?
पल्लवी- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली से कानून की पढ़ाई की है। लॉ ही मेरा ऑप्शनल विषय था।
सवाल- सिविल सेवा को ही कैरियर बनाने का निर्णय क्यों लिया?
पल्लवी- मेरे बड़े भैया दो से तीन बार यह परीक्षा अच्छे नंबर से निकाल चुके हैं। मुझे उन्हीं से प्रेरणा मिली। उन्होंने मुझे पूरा गाइड किया।
सवाल- यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के समय कौन सी बाधा या चुनौती सामने आई?
पल्लवी- मुख्य परीक्षा के दो महीने पहले मेरी पीठ में चोट लग गई थी। उसका दर्द असहनीय था। उस दौरान दवा खाकर तैयारी की और परीक्षा दी।
सवाल- आप किस क्षेत्र में काम करना चाहेंगी?
पल्लवी- मैं महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण के क्षेत्र में अच्छा काम करना चाहती हूं।