class="post-template-default single single-post postid-3600 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


UPSC Result: Principal son Aamir became IAS, achieved 154th rank in UPSC

यूपीएससी में 154वीं रैंक हासिल करने वाले बांदा निवासी आमिर खां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बांदा जनपद निवासी जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक के बेटे आमिर खां ने यूपीएससी में 154वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने कोचिंग नहीं की। घर पर ही रहकर मेहनत से पढ़ाई की। उन्होंने दूसरी बार में यह सफलता हासिल की है। आमिर ने बताया कि सोशल मीडिया का सदुपयोग करके उन्होंने यह सफलता हासिल की है।

परिषदीय स्कूल के प्रधानाध्यापक के बेटे ने यूपीएससी 2022 में अपनी मेधा का प्रदर्शन करते हुए आईएएस में 154वीं रैंक के साथ सफलता हासिल की है। शहर के मोहल्ला जरैली कोठी निवासी रफाकत हुसैन जनपद के विसंडी गांव में जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक हैं। उनके तीन बेटों में सबसे बड़े बेटे आमिर खां ने प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता के निर्देशन में बांदा शहर में ही हासिल की। हाईस्कूल के बाद इंटर और बीटेक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से किया। आमिर को आईएएस में यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली। पिछले वर्ष उनका मेन्स में चयन हो गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें