
निरीक्षण करने पहुंचे अपर आयुक्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन शहर में जितने भी ब्रिज पुल और पुलिया हैं उनके नीचे किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो और ना ही ब्रिज के नीचे किसी भी प्रकार का निजी विज्ञापन न किया जाए अन्यथा संपत्ति विरूपण के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। ये निर्देश अपर आयुक्त आदित्य नागर द्वारा उपायुक्त संजेश गुप्ता के साथ हरी फाटक ब्रिज के नीचे का निरीक्षण के दौरान दिए।
निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि शहर में जितने भी बड़े ब्रिज हैं उनके नीचे कतिपय लोगों ने अतिक्रमण करते हुए या तो गुमटियां लगा ली हैं या किसी ने अपनी सुविधा के अनुरूप चढ़ाव बना लिए है। या फिर पार्किंग के लिए स्थल का उपयोग किया जा रहा है, जो कि बिल्कुल नहीं है। साथ ही कुछ लोगों द्वारा पुल के नीचे दीवारों पर बिना अनुमति के निजी रूप से विज्ञापन लिखे गए हैं, जो कि संपत्ति विरूपण की श्रेणी में आता है। अपर आयुक्त आदित्य नागर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने अपने जोन अंतर्गत आने वाले ऐसे स्थानों का निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण हटाते हुए सफाई करवाए। साथ ही रंग रोगन करते हुए स्वच्छता के स्लोगन लिखे जाएं। निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी डी.एस. परिहार, उपयंत्री राजेन्द्र रावत आदि उपस्थित थे।