
ट्रक ने बाइक में मारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सागर नेशनल हाइवे-44 पर ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दादी और पोते ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दादी-पोते और एक युवक सहित तीनों लोग ठाकुर मंदिर से दर्शन कर बाइक से लौट रहे थे, तभी बांदरी बाइपास के पास ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।
ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी, ट्रक के नीचे बाइक फंस गई। ड्राइवर ने ट्रक को रोका नहीं, बल्कि वह उसे कई मीटर तक घसीटते ले गया। ट्रक और बाइक के बीच फंसे प्रेम पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। डायल 100 ने बुरी तरह घायल दिव्यांश और मंझली बहू को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।