MP Board Result 2023: Preparation for 10th and 12th results of MP Board is complete, know when the results wil

एमपी में बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 25 मई को
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) के कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट का छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म होने वाला है। जानकारी के अनुसार 25 मई को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। छात्र एमपी रिजल्ट डॉट एनआईसी.इन  www.mpbse.nic.in वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के पिछले साल रिजल्ट 29 अप्रैल 2022 को जारी हुए थे। पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 72.72% छात्र-छात्राएं और 10वीं की परीक्षा में 59.54% छात्र-छात्राएं पास हुए थे। 

माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों के अनुसार एमपी बोर्ड के रिजल्ट 25 मई को जारी होने की संभावना है। इसके लिए बुधवार को माशिम की तरफ तारीख की घोषणा की जा सकती है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 19 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। माशिम ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। 

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षएं मार्च 2023 में कराई थी। 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 27 मार्च 2023 तक आयोजित हुई। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक आयोजित हुई। अप्रैल माह में बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य किया गया है। जानकारी के अनुसार अब रिजल्ट फाइनल किया जा रहा है। जानकारी के अनसुार 25 मई को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। 

यहां देख सकेंगे रिजल्ट 

छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं को रिजल्ट इन वेबसाइट पर देख सकेंगे।  छात्र-छात्राएं mpresults.nic.in  और www.mpbse.nic.in वेबसाइट पर देख सकेंगे। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *