class="post-template-default single single-post postid-3634 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। शहर की सरकार की शपथग्रहण की तिथियां शासन द्वारा जारी कर दी गई हैं। शासन ने दो दिन शपथ ग्रहण के लिए निर्धारित किए हैं, 26 अथवा 27 मई को पालिकाध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों के निर्धारित की गई है। अध्यक्षों से वार्ता कर जिला प्रशासन एक तिथि का निर्धारण करेगा। क्योंकि अध्यक्ष अपने मुहूर्त के अनुसार ही शपथग्रहण लेते हैं, लेकिन अंतिम रूप से तिथि का निर्धारण जिलाधिकारी द्वारा ही की जाएगी। जनपद में चार निकाय क्षेत्र हैं, जिनमें एक नगर पालिका परिषद व तीन नगर पंचायते हैं। नगर पालिका परिषद में भाजपा ने अपना परचम लहराया, तो वहीं तीन नगर पंचायतों में से दो निर्दलीय व एक भाजपा के हाथ ही लग पाई। इस प्रकार चार निर्वाचित अध्यक्ष व 61 निर्वाचित सदस्य को शपथ ग्रहण करनी है। इसके बाद ही वह अपने निकाय क्षेत्र में विकास कार्यों को संपादित कर पाएंगे। नगर पालिकाध्यक्ष सरला मुन्नालाल जैन ने बताया कि आज रात तक फाइनल कर दिया जाएगा। संभावना है कि 27 की शपथ ग्रहण हो।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *