संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में 26 मई का होने वाले मतदान को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशी अब सदस्यों के घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं। जिन पांच पदों पर चुनाव होना है, वह प्रत्याशी कुछ तो गुट में, तो वहीं कुुछ अलग-अलग प्रचार में जुटे हुए हैं। अपने समीकरण बनाने के लिए देर रात की बैठकें भी प्रारंभ हो गई हैं। मतदान में प्रत्येक पद के लिए अलग मतपत्र होगा, इसके लिए भी वह सदस्यों को समझाने में लगे हुए है। अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी होने के कारण चुनाव काफी रोचक हो गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रकाश चंद्र जैन ने बताया कि 474 सदस्य मतदान में भाग लेंगे।
इन पदों पर होना है मतदान
अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दो पद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष एक पद सहित कुल पांच पदों के लिए मतदान होना है।
यह निर्विरोध निर्वाचित तय
कोषाध्यक्ष, सहमंत्री प्रशासन, सहमंत्री प्रकाशन, सहमंत्री पुस्तकालय, वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य के छह व कनिष्ठ कार्यकारणी के छह सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है, क्योंकि इन पदों पर एक-एक नामांकन पत्र की प्राप्त हुआ है।
यह हैं उम्मीदवार
चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवार उत्तमचंद्र जैन, काशीराम कुशवाहा, बृजेंद्र सिंह यादव, शंभूदयाल शर्मा, व हेमंत चौधरी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार जयपाल सिंह, व भगवतनारायण कुशवाहा, महामंत्री पद के लिए कुल तीन उम्मीदवार भगवत प्रसाद पाठक, महेंद्र कुमार जैन, संतोष सिंह यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दो पद पर तीन उम्मीदवार आत्माराम पाराशर, गौरव कुमार जैन, रामकुमार वैष्णो, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद पद अवनीश कुुमार व गौरव कुमार सेन चुनाव मैदान में है।