
अनुष्का शर्मा
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए। इसमें इंदौर की अनुष्का शर्मा ने 20 वीं रैंक बनाई है। अपनी मेहनत का श्रेय वे अपने माता-पिता और दोस्तों को देती है, जिन्होंने लगातार अपने लक्ष्य को पाने के लिए उसे प्रेरित किया।
यूपीएससी में आइएएस, आइपीएस, आइएफएस सहित 1011 पदों पर कुल 933 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इसमें इंदौर की अनुष्का ने 20वीं रैंक बनाई है। अनुष्का तीसरे प्रयास में सफल हुई है। पिता सुनील शर्मा राष्ट्रीयकृत बैंक में जनरल मैनेजर पर पदस्थ है। उनका तबादला अलग अलग शहरों में होता रहता है,इसलिए अनुष्का की पढ़ाईई माता मोनिका शर्मा गृहणी है। अनुष्का ने बताया कि मेरे अपने मोबाइल से वाट्सअप हटा दिया था। दो साल तक मैंने उसे डाउनलोड नहीं किया। इंटरव्यू में सिलेक्ट होने के बाद उसे इस्टांल किया, क्योकि तब वाट्सअप पर ही गाइडेंस मिलता था।
माॅक टेस्ट से तैयारी करें
अनुष्का ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए टिप्स दिए कि सोर्स तय कर नोट्स बनाए। रिवीजन और प्रेक्टिस करे। इसके अलावा माॅक टेस्ट करे। यही मेरी तैयारियों का कीपार्ट था। तैयारियां बेहतर होती है तो आत्म विश्वास खुद बढ़ जाता है।
मैने शौक नहीं छोड़े
अनुष्का कहती है साढ़े तीन साल से मैं परीक्षा के लिए तैयारियां कर रही थी, लेकिन मेरी कोशिश रही कि मैं अपनी शौक से दूर न हो जाऊ। मैं गाने सुनती थी, नाॅवेल पढ़ती थी। दोस्तों, रिश्तेदारों से भी मिलती थी, लेकिन पढ़ाई के लिए जो समय होता था, उससे समझौता नहीं करती थी।
अनुष्का ने बताया कि स्नातक की पढ़ाई उन्होंने न्यूयार्क की सिटी यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र विषय में की। कालेज की पढ़ाई होने के बाद मुझे सिविल सर्विसेस में जानने की इच्छा हुई है। कंजिन बहन का चयन यूपीएससी-2017 में हुआ था, जो मेरी रोल माडल है। अनुष्का ने बताया कि उनकी स्कूलिंग मुबंई, चंडीगढ़ से हुई, लेकिन यूपीएससी की तैयारियां दो साल से इंदौर मेें रहकर की। इसके लिए कोई कोचिंग क्लास नहीं लगाई। सेल्फ स्टडी से ही तैयारी की।