Banks throng to deposit pink notes

दो हजार रुपये का नोट

विस्तार

बीते दिनों दो हजार का नोट वापस लेने की घोषणा के बाद सोमवार को जैसे ही बैंक खुली तो सुबह से शाम तक बैंकों में नोट जमा करने वालों की भीड़ रही। इस कारण अन्य काम के लिए आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

जिले में वर्तमान में 93 बैंक हैं। इन बैंकों में हर रोज सामान्य भीड़ रहती थी। अब जब से रिजर्व बैंक ने दो हजार का नोट वपस लेने की घोषण की है। तब से आमजन से लेकर कारोबारी परेशान नजर आ रहे हैं। सोमवार की सुबह शहर स्टेट बैंक, बुर्जवाला कुंआ स्थित केनरा बैंक, मधुगढी स्थित पंजाब नेशनल बैंक, मंडी समिति स्थित बैंक शाखा पर नोट जमा करने वालों की काउंटर पर लाइन लगी। इस कारण बैंक में अन्य काम के लिए आन वाले लोगों को काम निपटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बैंक में नकदी निकालने के लिए आए हैं। यहां नोट जमा करने वालों की खासी भीड़ लग रही है। इस कारण खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक को नोट जमा करने के लिए अलग से काउंटर का इंतजाम करना चाहिए। -घनश्याम, उपभोक्ता

जब से नोट वापस लेने की घोषणा हुई है। उसके बाद आज बैंक नियत समय पर खुली है। बैंक में जमा निकासी का काम भी प्रभावित हो रहा है। दो हजार के नोट के लिए बैंक में अलग काउंटर लगे तब राहत मिले। -बनवारी लाल, उपभोक्ता

एक तो वैसे बैंक में हर समय भीड़ रहती है। आज बैंक में नोट जमा करने वालों की लाइन लग रही है। इस कारण बैंक में अन्य काम में परेशानी आ रही है। बैक प्रशासन को उपभोक्ताओं राहत के लिए इंतजाम करने चाहिए। -शिवप्रकाश शर्मा, उपभोक्ता

दो हजार का नोट वापस लेने की घोषणा के साथ बैंक व एटीएम में जमा करने वालों की भीड़ बढ़ गई है। इस कारण एटीएम पर नकदी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। -प्रवीन वर्मा, उपभोक्ता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *