Shahdol: Bus carrying wedding procession, driver died due to high tension current

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जबलपुर से शहडोल बरात लेकर आए बस चालक की हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से मौत हो गई है। घटना के दौरान बस में केवल बस चालक मौजूद था। बरातियों को छोड़ बस स्कुल के समीप खड़ा कर चालक बस की छत में सोने गया था तभी यह हादसा हुआ है। 

जानकारी के अनुसर सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर के एक परिवार में जबलपुर से बरात लेकर बस (MH – 46-BB- 1457) से शहडोल के  कंचनपुर आई थी। बरात लगने के बाद बस चालक राम कुमार मौर्य पिता गणेश मौर्य (33) निवासी जबलपुर ने बस एक जगह पार्क कर दी। लेकिन बस के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। चालक बस के ऊपर सोने के लिए चढ़ा और हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। चालक बुरी तरह से झुलस गया। इस घटना के दौरान बस चालक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरी परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। सोहागपुर थाना प्रभारी अनिल पटेल का कहना है कि बरात लेकर आई किसी बस में शॉर्ट सर्किट के चलते चालक की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। मामले की पड़ताल की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *