[ad_1]

Mission 2023: BJP engaged in persuading angry and disgruntled leaders, CM-VD Sharma met senior leaders

नाराज नेताओं को मनाने के लिए मुलाकातें की जाने लगी हैं।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में हैं। नाराज और असंतुष्ट नेताओं ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार को कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी पार्टी में कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा का मुद्दा उठाया। इसके बाद अब पार्टी के नाराज चल रहे वरिष्ठ नेताओं को साधने की कवायद शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।  

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात को रूठे नेताओं को मनाने की कवायद बताया जा रहा है। शनिवार सुबह गुना सांसद केपी यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव हराने वाले केपी यादव से उनके रिश्ते किसी से छिपे नहीं है। कुछ समय पहले ही यादव ने गुना में एक कार्यक्रम में सिंधिया परिवार पर कटाक्ष किया था। उन्होंने बिना नाम लिए रानी झांसी को याद करते कहा था कि उस समय कुछ लोगों ने गद्दारी नहीं की होती तो शायद हम 75वीं नहीं 175वीं वर्षगांठ बना रहे थे। इसके बाद उनको प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल तलब कर लिया था। बाद में यादव ने कहा था कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था। सिंधिया जी से उनके अच्छे संबंध हैं। वहीं, सीएम से मुलाकात को लेकर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर चर्चा की है। कार्यक्रम को लेकर सुझाव मांगे गए थे। सीएम सभी की सुन रहे हैं। क्षेत्र के विकास की बात की जा रही है। आगामी रणनीति पर भी चर्चा की जा रही है। प्रदेश में गुजरात जैसे नतीजे रहेंगे। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *